Friday, February 28, 2020

JPSC Recruitment 2020: jpsc.gov.in Apply online till 30 March 2020

झारखंड संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा -2017/18/19 के लिए अधिसूचना jpsc.gov.in पर जारी

विज्ञापन संख्या: 01/2020
JPSC Recruitment 2020

झारखंड संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2020

झारखंड लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा -2018, 2018 और 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आयोग सभी तीन संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा -2018, 2018 और 2019 के लिए संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करेगा. इच्छुक उम्मीदवार 30 मार्च 2020 तक या उससे पहले JPSC Recruitment 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.



उम्मीदवार JPSC भर्ती 2020 जॉब्स अधिसूचना के तहत डिप्टी कलेक्टर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, ETO, DSP, और जेल अधीक्षक सहित पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा प्रशासनिक पदों सहित विभिन्न विभागों में रिक्त कुल 267 पदों पर भर्ती के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार नीचे दिए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर JPSC द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का पीडीएफ भी देख सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
कुल पद : 267
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि: 01 मार्च 2020
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 मार्च 2020

आयु सीमा:
अनारक्षित-अधिकतम 35 वर्ष
संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा -2017, 2018 और 2019 के लिए आयु की गणना न्यूनतम 01-08-2019 और अधिकतम 01-08-2011 से की जाएगी.

पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
पदों की शैक्षणिक योग्यता के विवरण के लिए अधिसूचना लिंक की जाँच करें.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत झारखंड लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट से 1 मार्च से 30 मार्च 2020 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


ऑफिशियल 
ऑफिशियल नोटिफिकेशनक्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइटक्लिक करें

SSC Selection Post Phase 8 Notification 2020 library clerk and technician

SSC Selection Post Phase 8 Notification 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC सेलेक्शन पोस्ट 8 2020 Notification अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है. सभी योग्य उम्मीदवार 21 फरवरी से 20 मार्च 2020 तक कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट  से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा शुरु हो गया है.

पिछले वर्ष आयोग ने ग्रुप-सी क्लास II और ग्रुप सी नॉन गजेटेड & नॉन मिनिस्टीरियल श्रेणियों के तहत विभिन्न पदों के लिए 1348 रिक्तियों की घोषणा की थी. जिसके लिए 6 अगस्त 2019 को अधिसूचना जारी की गई थी और अभ्यर्थी 31 अगस्त 2019 तक आवेदन जमा कर सकते थे. 
 आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार SSC सेलेक्शन पोस्ट 8 परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन मोड से 20 मार्च 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं अभ्यर्थियों को भविष्य के संदर्भ के लिए अंतिम रूप से प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट लेने की सलाह दी जाती है.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि------->>>>>21 फरवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि:--------->>>> 20 मार्च 2020
Computer Based Exam परीक्षा की तिथि:--------->>>>> 10 जून 2020 से 12 जून 2020
रिक्ति विवरण:
कुल पद- 1355
मैट्रिक स्तर के पद
टेक्निकल ऑपरेटर
लाइब्रेरी क्लर्क
ऑफिस अटेंडेंट
फील्ड अटेंडेंट
फोटोग्राफर
कंपोज़ीटर
फोटो कलाकार
फील्ड कम लेबोरेटरी अटेंडेंट
सीनियर अटेंडेंट
सेनेटरी इंस्पेक्टर
जिल्दसाज़
बॉयलर अटेंडेंट
कार्यशाला में भाग लेने वाले
ड्राइवर कम मैकेनिक
नर्सिंग अर्दली
10 + 2 (उच्चतर माध्यमिक) स्तर के पद
लैब असिस्टेंट (भूविज्ञान) जीआर III
धूमन असिस्टेंट
लेबोरेटरी अटेंडेंट
लेबोरेटरी असिस्टेंट
लेबोरेटरी टेक्निशियन
क्लर्क
सीनियर सर्वेयर
कारपेंटर कम कलाकार
रिसेप्शनिस्ट / टिकट असिस्टेंट
ऑफसेट मशीनमैन
टेक्निकल क्लर्क
प्रीजर्वेशन असिस्टेंट
सीनियर कंजर्वेशन असिस्टेंट
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड - ए
स्टोर कीपर
लेबोरेटरी असिस्टेंट ग्रेड - III
फोटो असिस्टेंट
लाइब्रेरी अटेंडेंट
स्टॉकमैन
असिस्टेंट स्टोर कीपर
मैकेनिक
एग्रीकल्चर फील्डमैन
स्नातक स्तर की पढ़ाई और ऊपर के स्तर
स्टोर कीपर जीआर II
लाइब्रेरी और सूचना असिस्टेंट
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट
 सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट
जूनियर जूलॉजिकल असिस्टेंट
 सीनियर जूलॉजिकल असिस्टेंट
 पदों से सबंधित विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता: आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना पीडीएफ के सक्रिय होने के बाद उम्मीदवार अधिसूचना पीडीएफ में पात्रता मानदंडों की जांच कर सकेंगे.
आयु सीमा 
18 से 30 वर्ष (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी)
चयन मापदंड
केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) होगा और अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में कम से कम 35 प्रतिशत (सामान्य श्रेणी के लिए) अंक सुरक्षित करने होंगे.
ऑफिशियल
ऑफिशियल नोटिफिकेशनक्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइटक्लिक करें

MPSC Recruitment 2020: mpsc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग द्वारा 806 पुलिस सब-इंस्पेक्टर एवं अन्य पदों के लिए mpsc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी

अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- 05/2020
MPSC Recruitment 2020 Notification: 
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने महाराष्ट्र सबोर्डिनेट सर्विसेज नॉन-गजटेड ग्रुप-बी कंबाइंड प्रीलिमनरी एग्जामिनेशन 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने कुल 806 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है.

Important Point:
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी से 19 मार्च 2020 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वैसे उम्मीदवार जो महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) द्वारा निकाली वेकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास बैचलर्स की डिग्री होना आवश्यक है.
MPSC महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 28 फरवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 19 मार्च 2020
प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि- 3 मार्च 2020
MPSC रिक्ति विवरण:
पुलिस सब-इंस्पेक्टर (PSI)- 650 
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO)- 67 पद
स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर (STI)- 89 पद
MPSC शैक्षणिक योग्यता:
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से उम्मीदवार के पास मराठी की डिग्री होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आयु सीमा:
•PSI - 19 से 31 वर्ष
•ASO and STI – 18 से  38 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट www.mahampsc.mahaonline.gov.in से 19 मार्च 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क:
General----->>>374 रुपया
OBC/ST/SC----->>>  274 रुपया
ऑफिशियल नोटिफिकेशन (Official Notification)क्लिक करें
ऑनलाइन एप्लीकेशन (Online Application)क्लिक करें

Monday, February 24, 2020

AIIMS JOB 2020 for different posts: AIIMS Delhi Recruitment 2020

Image Source: Google, New Indian Express

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली (AIIMS दिल्ली) जॉब नोटिफिकेशन:
 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली (AIIMS दिल्ली) ने मेडिकल फिजिसिस्ट, साइंटिस्ट और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 12 मार्च 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली (AIIMS दिल्ली) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 12 मार्च 2020
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली (AIIMS दिल्ली) मेडिकल फिजिसिस्ट, साइंटिस्ट और अन्य रिक्ति विवरण:
• साइंटिस्ट II: 26 पद
• बायोकेमिस्ट: 04 पद
• मेडिकल फिजिसिस्ट: 08 पद
• स्टोर कीपर: 06 पद
• स्टोर कीपर (ड्रग्स): 13 पद
• प्रोग्रामर: 10 पद
• टेक्निशियन (रेडियोलॉजी): 24 पद
• जूनियर इंजीनियर: 13 पद
• मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट: 110 पद
• जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर: 02 पद
• मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर: 05 पद
• लाइफ गार्ड: 01 पद
• ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट: 150 पद
• न्यूक्लियर मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट: 03 पद
• फार्मासिस्ट: 08 पद
• स्टेनोग्राफर: 40 पद
• असिस्टेंट वार्डन: 02 पद
• सेनेटरी इंस्पेक्टर ग्रेड II: 05 पद
मेडिकल फिजिसिस्ट, साइंटिस्ट और अन्य नौकरी के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
• साइंटिस्ट II: सम्बन्धित क्षेत्र में पीएचडी के साथ एक वर्ष का अनुभव (यह अनुभव के पीएचडी के अतिरिक्त या पीएचडी की अवधि के दौरान दो साल).
• बायोकेमिस्ट: 1) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री के साथ रसायन विज्ञान, जैव रसायन मंि मास्टर डिग्री.
• स्टोर कीपर: अर्थशास्त्र / वाणिज्य / सांख्यिकी में मास्टर डिग्री.
• स्टोर कीपर (ड्रग्स): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से फार्मेसी में डिग्री.
• जूनियर इंजीनियर: किसी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा.
• अधिक विवरण आधिकारिक वेबसाइट https://www.aiimsexams.org/ पर जाएं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशनक्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइटक्लिक करें
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार 12 मार्च 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली (AIIMS दिल्ली) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं

NIELIT RECRUITMENT For Scientist –‘B’ and Scientific/Technical Assistant –‘A’


www.nielit.gov.in
ImageSource:_Google


GOVERNMENT OF INDIA
Ministry of Electronics and Information Technology 
National Informatics Centre
RECRUITMENT For Scientist –‘B’ and Scientific/Technical Assistant –‘A’
Vacancies to be filled up on direct recruitment basis
Detailed Advertisement
(Advt No: NIELIT/NIC/2020/1 )
Vacancies to be filled up on direct recruitment basisup on direct recruitment basis

NIELIT Recruitment 2020: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) ने टेक्निकल असिस्टेंट/साइंटिस्ट-बी एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 26 मार्च 2020 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 26 फरवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 26 मार्च 2020
रिक्ति विवरण:
साइंटिस्ट-बी- 288 पद
साइंटिफिक/टेक्निकल असिस्टेंट ‘ए’- 207 पद
शैक्षणिक योग्यता:
साइंटिस्ट-बी- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में बैचलर्स डिग्री होना चाहिए.
साइंटिफिक/टेक्निकल असिस्टेंट ‘ए’- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में M.Sc./MS/MCA/B.E./बीटेक डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा:
साइंटिस्ट-बी/ साइंटिफिक/टेक्निकल असिस्टेंट ‘ए’- सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 30 वर्ष
SC/ST – 35 वर्ष
OBC – 33 वर्ष
PWD – 40 वर्ष
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन साइंटिस्ट-बी पदों के लिए लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर एवं साइंटिफिक/टेक्निकल असिस्टेंट-ए पदों के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.
ऑफिशियल नोटिफिकेशनक्लिक करें
ऑनलाइन एप्लीकेशनक्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइटक्लिक करें

UPSC Vacancy 2020: 41 Scientist Group -B and Junior Scientist Officer Online application

UPSC Vacancy 2020 41 Scientist Group B and Junior Scientist Officer. 
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जॉब नोटिफिकेशनUPSC Job Notification:
:
 संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने साइंटिस्ट -बी और जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 12 मार्च 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि (Important Date):
• ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 12 मार्च 2020
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) साइंटिस्ट-बी और जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर रिक्ति विवरण:Detail of Post for Scientist_B and Junior Scientist Officer
• जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर: 02 पद
• रीजनल होम इकोनॉमिक्स: 01 पद
• साइंटिस्ट 'बी' (सिविल इंजीनियरिंग), सेंट्रल स्वाइल एंड मैटेरियल्स रिसर्च स्टेशन: 07 पद
• साइंटिस्ट 'बी' (सिविल इंजीनियरिंग), सेंट्रल वाटर एंड पॉवर रिसर्च स्टेशन: 24 पद
• साइंटिस्ट 'बी' (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग): 02 पद
• साइंटिस्ट 'बी' (एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग): 02 पद
• साइंटिस्ट 'बी' (मैकेनिकल इंजीनियरिंग): 02 पद
• साइंटिस्ट 'बी' (जियो-फिजिक्स): 01 पद
साइंटिस्ट-बी और जूनियर साइंटिस्ट ऑफिसर नौकरी के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
Qualification:
• साइंटिस्ट-बी ’(सिविल इंजीनियरिंग), सेंट्रल स्वाइल एंड मैटेरियल्स रिसर्च स्टेशन: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री.
• साइंटिस्ट 'बी' (सिविल इंजीनियरिंग), सेंट्रल वाटर एंड पॉवर रिसर्च स्टेशन: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री.
• साइंटिस्ट 'बी' (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री।.
• साइंटिस्ट 'बी' (पर्यावरण इंजीनियरिंग): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पर्यावरण इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री.
• साइंटिस्ट 'बी' (मैकेनिकल इंजीनियरिंग): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री.
• साइंटिस्ट 'बी' (जियो-फिजिक्स): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से भूभौतिकी में मास्टर डिग्री.
आवेदन कैसे करें:
How to Apply.
इच्छुक उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 12 मार्च 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों को वेबसाइट http://www.upsconline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

Friday, February 21, 2020

UPSC Indian Forest Service Recruitment 2020

Union Public Service Commission (UPSC) has given a notification for the recruitment of Indian Forest Service Exam 2020 vacancies through Civil Services (Preliminary) Examination, 2020. Hey friends every year UPSC conducted the exam for energetic recruits personnel into the prestigious civil services of India. Candidates who clear this exam can join the services as IAS, IPS, IFS, IRS officers, etc. The three-stage exam is conducted annually and begins with the UPSC Prelims.The IAS Prelims 2020 is scheduled to be held on May 31, 2020. 

The IAS Mains will be held in September this year. If you wish to take the IAS exam, you must apply for the same online only through the official UPSC website. You will also have to pay the fees (unless you are exempted). On this page, you can get all the important details such as how to apply for the IAS prelims exam, guidelines to fill in the form, pay the fees, UPSC exam important dates, and other relevant information.Before you start, you must check whether you are eligible to take the UPSC IAS exam or not. 
If you are a graduate and between the ages of 21 and 32, you can take the exam provided you satisfy a few other criteria as well. And, there are relaxations for candidates who are eligible for reservations. For more on UPSC eligibility criteria, click on the linked article.

Total Vacancy: 90 Important Dates:

  • Notification Release Date: 12-02-2020
  • Last Date to Apply Online: 03-03-2020 
  • Last Date for Payment of Fee: 02-03-2020
  • Last Date for Payment of Fee: 03-03-2020 till 18.00 hours
  • Dates for withdrawing of online Applications: 12-03-2020 to 18-03-2020
  • Dates for Preliminary Exam: 31-05-2020

  • Qualification:

    Candidates should possess Bachelor’s Degree (Relevant Disciplines).

    Age: As on 01/08/2020
  • Minimum Age: 21 Years
  • Maximum Age: 32 Years
  • Candidate must have been born not earlier than 02-08-1988 and not later than 01-08-1999
  • Age Relaxation is applicable as per rules.

  • Examination Fee/Mode of Payment:

  • For Others: Rs. 100/-
  • For Female/ SC/ ST/ PwBD candidate: NIL
  • Payment Mode: Depositing the money in any Branch of SBI by cash/ Net Banking/ Credit/ Debit card.


  • Important Links 
    Apply Online--------->>>>>Click Here

    Official Website-------->>>>>>Click Here


    Delhi High Court Group C Recruitment 2020: 132 Vacancies for Jr. Judicial Asst/Restorer Posts

    Job Details
    NotificationDelhi High Court Group C Recruitment 2020: 132 Vacancies for Jr. Judicial Asst/Restorer Posts
    Notification DateFeb 10, 2020
    Last Date of SubmissionMar 11, 2020
    Official URLhttp://delhihighcourt.nic.in/
    CityNew delhi


    दिल्ली उच्च न्यायालय ने जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट/रेस्टोरर (ग्रुप-सी) पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत दिल्ली उच्च न्यायालय में ग्रुप-सी के कुल 132 रिक्त पदों को भरा जायेगा. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 11 मार्च 2020 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली उच्च न्यायालय में निकली इन पदों के लिए 19 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे.
    महत्वपूर्ण तिथि:दिल्ली उच्च न्यायालय में निकली ग्रुप-सी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि- 19 फरवरी 2020. दिल्ली उच्च न्यायालय में निकली ग्रुप-सी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 11 मार्च 2020. डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 11 मार्च 2020.
    दिल्ली उच्च न्यायलय आवेदन शुल्क:
    जनरल/ OBC-NCL/EWS उम्मीदवार- 600 रुपया
    SC/ST/एक्स-सर्विसमैन/ PwD- 300 रुपया
    दिल्ली उच्च न्यायालय रिक्ति विवरण:
    जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट/रेस्टोरर (ग्रुप-सी)- 132 पद
    दिल्ली उच्च न्यायालय ग्रुप-सी पदों के लिए पात्रता मानदंड:
    उम्मीदवार को किसी मन्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए एवं उम्मीदवार की कंप्यूटर पर टाइपिंग गति 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. 
    दिल्ली उच्च न्यायालय ग्रुप-सी भर्ती आयु सीमा:
    उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए. 
    दिल्ली उच्च न्यायालय चयन प्रक्रिया:
    उम्मीदवारों का चयन प्रप्रम्भिक, मुख्य, इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट एवं इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
    ऑफिशियल नोटिफिकेशनक्लिक करें
    ऑफिशियल वेबसाइटक्लिक करें


    Tuesday, February 18, 2020

    Online UPSC form

    Hey friends every year UPSC conducted the exam for energetic recruits personnel into the prestigious civil services of India. Candidates who clear this exam can join the services as IAS, IPS, IFS, IRS officers, etc. The three-stage exam is conducted annually and begins with the UPSC Prelims.The IAS Prelims 2020 is scheduled to be held on May 31, 2020. 
    The IAS Mains will be held in September this year. If you wish to take the IAS exam, you must apply for the same online only through the official UPSC website. You will also have to pay the fees (unless you are exempted). On this page, you can get all the important details such as how to apply for the IAS prelims exam, guidelines to fill in the form, pay the fees, UPSC exam important dates, and other relevant information.Before you start, you must check whether you are eligible to take the UPSC IAS exam or not. 
    If you are a graduate and between the ages of 21 and 32, you can take the exam provided you satisfy a few other criteria as well. And, there are relaxations for candidates who are eligible for reservations. For more on UPSC eligibility criteria, click on the linked article. For all other details such as IAS syllabus, preparation material, UPSC booklist, please check the table below.

    UPSC(IAS) Exam Date 2020

    The UPSC Civil Services Exam 2020 will be conducted on the following dates:
    • Stage 1: UPSC Prelims – Sunday, May 31, 2020
    • Stage 2: UPSC Mains – September 18, 2020 (5 days)
    • Stage 3: Interview – (tentative) November 2020
    The official UPSC Notification has been released (12 February, 2020).The last date for submission of forms online is 3rd March 2020.
    UPSC Notification 2020---------------->>>>>February 12, 2020
    Last date for receipt of online forms-------------->>>>>>March 3, 2020
    UPSC Prelims 2020------------------>>>>>>>> May 31,2020
    UPSC Prelims 2020 registration (IAS)
    1. Online submission of application can only be made at website https://upsconline.nic.in. Detailed instructions are available at the site. Candidate should read the instructions carefully before making any entry or selecting options. Candidate should supply all the required details while filling up the online form. Mandatory fields are marked with * (asterisk) sign.
    2. In Part I registration, candidate will have to fill basic information. On submission of details, candidate will be prompted to check the details and make correction, if any, in the application.
    3. Part-II Registration consists of following Stages.
      filling up Payment details (except for fee exempted candidates), selection of examination centre, uploading of Photograph, Signature, Photo Identity Card Document and Declaration.

    For more Details: Read the PDF (Hindi) : https://drive.google.com/open?id=1jLE0wsuHPQ_E4cjzWhJHGiOGVzI94LHp
    For more Details: Read the PDF (English) : https://drive.google.com/open?id=1REDMRM6naY4tN66ve3vaatH4rbPu5fc_