Friday, February 28, 2020

SSC Selection Post Phase 8 Notification 2020 library clerk and technician

SSC Selection Post Phase 8 Notification 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC सेलेक्शन पोस्ट 8 2020 Notification अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है. सभी योग्य उम्मीदवार 21 फरवरी से 20 मार्च 2020 तक कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट  से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा शुरु हो गया है.

पिछले वर्ष आयोग ने ग्रुप-सी क्लास II और ग्रुप सी नॉन गजेटेड & नॉन मिनिस्टीरियल श्रेणियों के तहत विभिन्न पदों के लिए 1348 रिक्तियों की घोषणा की थी. जिसके लिए 6 अगस्त 2019 को अधिसूचना जारी की गई थी और अभ्यर्थी 31 अगस्त 2019 तक आवेदन जमा कर सकते थे. 
 आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार SSC सेलेक्शन पोस्ट 8 परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन मोड से 20 मार्च 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं अभ्यर्थियों को भविष्य के संदर्भ के लिए अंतिम रूप से प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट लेने की सलाह दी जाती है.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि------->>>>>21 फरवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि:--------->>>> 20 मार्च 2020
Computer Based Exam परीक्षा की तिथि:--------->>>>> 10 जून 2020 से 12 जून 2020
रिक्ति विवरण:
कुल पद- 1355
मैट्रिक स्तर के पद
टेक्निकल ऑपरेटर
लाइब्रेरी क्लर्क
ऑफिस अटेंडेंट
फील्ड अटेंडेंट
फोटोग्राफर
कंपोज़ीटर
फोटो कलाकार
फील्ड कम लेबोरेटरी अटेंडेंट
सीनियर अटेंडेंट
सेनेटरी इंस्पेक्टर
जिल्दसाज़
बॉयलर अटेंडेंट
कार्यशाला में भाग लेने वाले
ड्राइवर कम मैकेनिक
नर्सिंग अर्दली
10 + 2 (उच्चतर माध्यमिक) स्तर के पद
लैब असिस्टेंट (भूविज्ञान) जीआर III
धूमन असिस्टेंट
लेबोरेटरी अटेंडेंट
लेबोरेटरी असिस्टेंट
लेबोरेटरी टेक्निशियन
क्लर्क
सीनियर सर्वेयर
कारपेंटर कम कलाकार
रिसेप्शनिस्ट / टिकट असिस्टेंट
ऑफसेट मशीनमैन
टेक्निकल क्लर्क
प्रीजर्वेशन असिस्टेंट
सीनियर कंजर्वेशन असिस्टेंट
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड - ए
स्टोर कीपर
लेबोरेटरी असिस्टेंट ग्रेड - III
फोटो असिस्टेंट
लाइब्रेरी अटेंडेंट
स्टॉकमैन
असिस्टेंट स्टोर कीपर
मैकेनिक
एग्रीकल्चर फील्डमैन
स्नातक स्तर की पढ़ाई और ऊपर के स्तर
स्टोर कीपर जीआर II
लाइब्रेरी और सूचना असिस्टेंट
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट
 सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट
जूनियर जूलॉजिकल असिस्टेंट
 सीनियर जूलॉजिकल असिस्टेंट
 पदों से सबंधित विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता: आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना पीडीएफ के सक्रिय होने के बाद उम्मीदवार अधिसूचना पीडीएफ में पात्रता मानदंडों की जांच कर सकेंगे.
आयु सीमा 
18 से 30 वर्ष (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी)
चयन मापदंड
केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) होगा और अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में कम से कम 35 प्रतिशत (सामान्य श्रेणी के लिए) अंक सुरक्षित करने होंगे.
ऑफिशियल
ऑफिशियल नोटिफिकेशनक्लिक करें
ऑफिशियल वेबसाइटक्लिक करें

No comments:

Post a Comment